Site icon Prsd News

अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 150 किलो लहन

photo 2023 09 14 21 16 41

गोंडा में बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग की टीम द्वारा ग्राम कोलुहा थाना इटियाथोक, ग्राम भौरहा थाना छपिया, ग्राम मजहन पुरवा, सखीपुर थाना नवाबगंज एवम ग्राम खालेकोचा थाना करनैलगंज में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र- 1 सदर, क्षेत्र 2 मनकापुर, क्षेत्र 3 तरबगंज, क्षेत्र 4 करनैलगंज की टीमों द्वारा दबिश / प्रवर्तन कार्य किया गया।
उन्होंने बताया है कि दबिश के दौरान 48 लीटर कच्ची शराब बरामद तथा 150 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया, तथा 04 अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 में पंजीकृत किये गये।

Exit mobile version