Site icon Prsd News

18 दिन पहले लापता युवक का शव 19वें दिन टेढ़ी नदी में उतराता हुआ मिला,युवक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका,देहात कोतवाल के मुताबिक पोस्टमार्टम में युवक की डूबने से हुई मौत की रिपोर्ट आई

9bc21fdf e2e0 4f1c b146 990946c157ee

बालपुर गोंडा। 18 दिन से लापता ग्राम लक्ष्मनपुर जाट निवासी युवक का शव इसी गांव के पास 19वें दिन टेढ़ी नदी में उतराता हुआ मिला। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को दिये गये तहरीर में परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका जताई है।
मामला थाना कोतवाली देहात की ग्रामपंचायत लक्ष्मनपुर जाट का है। यहां के निवासी 28 वर्षीय युवक अनिल कुमार उर्फ सुटकी चौबे पुत्र बजरंग प्रसाद चौबे 14 जनवरी को दोपहर में बालपुर बाजार से अचानक गायब हो गया। काफी तलाश करने के दौरान गांव के दिनेश कुमार चौबे पुत्र प्रयागदत्त चौबे ने बताया कि युवक को 14 जनवरी को थाना कोतवाली नगर के पोर्टरगंज निवासी राज कमल श्रीवास्तव के साथ बालपुर बाजार में करीब 4 बजे दिन में घूमते हुए देखा था। राज कमल श्रीवास्तव के मोबाइल नंबर 87XXXXXX72 से उसी दिन अपने माँ से बात किया। साथ में अपनी मां को बताया कि इसी नंबर से उससे बात होती रहेगी।

अचानक जब युवक के लापता होने की सूचना मिली तो सबसे पहले उसी मोबाइल नंबर पर मिलाया गया जो लगातार बन्द जा रहा है और काल नहीं हो पा रही है। किसी अनिष्ट की आशंका को देखते हुए युवक के पिता ने काफी खोजबीन के बाद कोई पता नहीं चलने पर 18 जनवरी को देहात कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दिया। उसी दिन पुलिस ने युवक की गुमशुदगी दर्ज कर लिया लेकिन युवक की तलाश करना मुनासिब नहीं समझा। परिजनों की आशंका सच साबित हुई और उसका शव टेढ़ी नदी में तैरता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

देहात कोतवाल महेन्द्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम में युवक के डूबने से मौत की रिपोर्ट आई है। साथ में उसके शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं पाया गया। करीब 15 दिन पहले ही उसकी मौत हो चुकी है।

Exit mobile version