Site icon Prsd News

गोंडा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में 618 जोड़ों की हुई शादी

WhatsApp Image 2024 01 25 at 12.16.11 ae45b614

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 618 जोड़ों का धार्मिक रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। इनमें से 39 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का इस्लामिक पद्धति से निकाह हुआ, तो वहीं 579 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह एवं विधायक विनय दिवेदी भी शामिल रहे, उन्होंने नव दंपति को खुशहाल जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन एक निजी मैरिज हॉल में किया गया जिसमें गोंडा सदर तहसील व तहसील करनैलगंज के समस्त विकासखण्ड के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विवाह कराया गया है जिसमें 39 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इस्लामिक पद्धति द्वारा निकाह कराया गया जबकि 579 जोड़ें को हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत मिलने वाले उपहार के तहत वैवाहिक जोड़ों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट, साड़ी 02 सेट, पैन्ट – शर्ट का कपड़ा 01 सेट, ट्राली बैग, दीवाल घडी, प्रेशर कूकर, चांदी की पायल बिछिया) उपहार स्वरूप भेट प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि धन के आभाव के कारण अब किसी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें। दांपत्य सूत्र में बंधे 618 जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, इसके साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत उनके खाते में 35 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है, अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए। विवाहित जोड़ों और उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन, मिठाई और जलपान भी कराया गया है। तहसील मनकापुर के समस्त विकासखण्डों का 27 जनवरी और तहसील तरबगंज के समस्त विकासखंडों का 29 जनवरी को नवाबगंज सामूहिक विवाह कार्यक्रम एक निजी मैरिज हाल में कराया जाना प्रस्तावित है।

Exit mobile version