Site icon Prsd News

65 वर्षीय वृद्ध का शव घर से कुछ दूर स्थिति बाग में आम के पेड़ पर गमछे से लटकता हुआ मिला

68 1

मसकनवा(गोंडा) छपिया थाना क्षेत्र के मेहावर पोखर गांव में मंगलवार को एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव घर से कुछ दूर स्थिति बाग में आम के पेड़ पर गमछे से लटकता हुआ मिला। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया की मृतक के परिजनों के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र के मेहावर पोखर तिरूखा गांव के निवासी इंदल उम्र 65 वर्ष मंगलवार की सुबह अपने घर से निकले थे। गांव से विद्यालय जा रहे बच्चों ने उनका शव गांव के निकट बाग में आम के पेड़ पर लटकता हुआ देखा। बच्चों ने भागकर इसकी सूचना घर व गांव वालों को दी। मृतक के पुत्र सनी देओल ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मृतक के चार बेटे बजरंगी, सनी देओल, बॉबी देओल, शक्ति देओल व सात वर्ष की बेटी अंतिमा,11 वर्षीय सतना और पत्नी फुलवा का रो रो कर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों के अनुसार वह अक्सर बीमार रहता था। कभी कभी उसे मानसिक परेशानी भी हो जाती थी।

Exit mobile version