Site icon Prsd News

84 कोसी परिक्रमार्थियों का स्वागत करेंगे लोग

WhatsApp Image 2023 04 11 at 14.15.58

परसपुर (गोंडा)। चौरासी कोसी परिक्रमा जिले में प्रवेश करने में अब मात्र एक हफ्ता ही शेष बचा है। परिक्रमार्थियों का स्वागत स्थानीय लोग करेंगे। उनके स्वागत, सेवा-सत्कार की तैयारियां अभी से की जा रही हैं। कोई भंडारे को लेकर व्यवस्था बनाने में जुटा है, तो कोई जलपान के लिए अभी से ही लगा हुआ है। और इंतजाम को लेकर लोगों से चर्चा कर रहा है।
पड़ाव वाले स्थलों पर तमाम लोग परिक्रमार्थियों को भोजन, प्रसादी के लिए तैयारी कर रहे हैं जिसमे चंद्रहास सिंह मंटू, राजा राम यादव, राजू यादव, नंद कुमार उर्फ भूलन सिंह, मुन्नी देवी, जोगिंदर सिंह, डॉ स्वामी भगवदाचार्य, अशोक सिंह, कुलदीप सिंह, सांवल प्रसाद चौधरी, पवन पांडेय, रामदेव चौबे, ओंकार सिंह, शिवम तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव व फौजदार सोनी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने परिक्रमार्थियों के सेवा-स्वागत को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है।

Exit mobile version