Site icon Prsd News

गोंडा में चलती कार में लगी आग, सवार लोगों ने कूदकर बचाई अपनी जान

WhatsApp Image 2023 11 24 at 12.26.43 1ce6b0db

गोंडा में गुरुवार की देर शाम अयोध्या-गोंडा राजमार्ग पर उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक शॉर्ट-सर्किट से एक चलती कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। कार में सवार लोगों ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी रही और कार धू-धू कर जलती रही।
नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज पेट्रोल टंकी के सामने उस समय अचानक एक सेंट्रो कार में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जब कार सवार 4-5 लोग अयोध्या से दर्शन करके गोंडा आ रही थे। कार सवार लोगों ने किसी तरीके से कूद कर अपनी जान बचाई, कार सवार सभी लोग पूरी तरीके से सुरक्षित हैं।
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर नवाबगंज पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। नवाबगंज पुलिस खड़ी होकर मूक दर्शक बनी रही और सेंट्रो कर देखते ही देखते पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जली हुई कार को मार्ग से हटाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब आधा घंटे के लिए जाम की स्थिति बनी रही।

Exit mobile version