Site icon Prsd News

मणिपुर हिंसा को लेकर गोंडा में AAP का विरोध प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की

IMG 20230723 195440 118

गोंडा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। AAP कार्यकर्ता गांधी पार्क से विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने व वहां के मुख्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि हिंसा करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जिस तरीके से वहां एक महिला को नग्न करके घुमाया गया। उनके सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई हो और उनके घरों पर बुलडोजर चलें और सरकार यह सुनिश्चित करे कि दोबारा ऐसी घटना प्रदेश में ना हो।जिला सह प्रभारी वकील अहमद का कहना है कि जिस तरीके से मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है। अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री सोते रहे। उन्होंने मणिपुर की घटना पर ध्यान नहीं दिया। जब एक महिला का नग्न अवस्था में घुमाते हुए वीडियो वायरल हुआ तब प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कार्रवाई की जाएगी। आखिर अभी तक प्रधानमंत्री कहां थे, क्या सो रहे थे। मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त किया जाए और जितने भी आरोपी हैं। सभी को खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको फांसी की सजा दी जाए तभी। उस महिला को न्याय मिलेगा।

Exit mobile version