Site icon Prsd News

गोंडा में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कब्जेदारों में मचा हड़कंप

WhatsApp Image 2023 10 03 at 14.09.01 7c8aeeb0

यूपी के गोंडा नगर क्षेत्र में एक बार फिर से प्रशासन का बुलडोजर गरजा है और अवैध अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर से कार्रवाई की गई है. गोंडा के जिला अंबेडकर चौराहे के पास सड़क के किनारे पर पक्के निर्माण कर अवैध कब्जेदारों पर कार्रवाई की गई है तो वहीं सड़क किनारे ठेला लगाने वालों को भी हिदायत दी गई है।
गोंडा में जिस तरीके से पुलिस, सिटी मजिस्ट्रेट और एसडीएम सदर की अगुवाई में संयुक्त रूप से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई है, उससे अवैध कब्जाधारियों और भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। सड़क के पास हुए इस अतिक्रमण की वजह से लोगों के आने जाने में काफी दिक्कते आ रही थीं, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर दोबारा से इस तरह का प्रयास करने की कोशिश की जाएगी तो फिर उन पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया की सरकारी जमीन पर बने 25 दुकानों और मकानों को नोटिस देने के बाद जेसीबी के माध्यम से आज गिराया गया है।

Exit mobile version