Site icon Prsd News

गोण्डा में पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी की हवाई फायरिंग, पिस्टल से चलाई गोली, राइफल से चचेरे भाई ने की फायरिंग

photo1687088668

गोंडा में पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी व उनके चचेरे भाई का बीच सड़क पर रात में हवाई फायरिंग करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है( वायरल वीडियो में पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी और उनका चचेरा भाई हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए नवाबगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के नवाबगंज कस्बे का वायरल वीडियो बताया जा रहा है। यहां की रहने वाली पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी आकांक्षा सिंह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बीच सड़क पर रात में हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रही हैं। हवाई फायरिंग किए गए खोखे को भी अपने हाथों से दिखाती हुईं दिख रही हैं। वहीं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी आकांक्षा सिंह का चचेरा भाई विशाल सिंह भी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है।
बीते महीने हुए चुनाव में आकांक्षा सिंह गोंडा की नवाबगंज नगर पालिका परिषद से निर्दलीय चेयरमैन की प्रत्याशी थीं। निर्दलीय चेयरमैन प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सिंह से हार का सामना करना पड़ा था। फिलहाल पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी आकांक्षा सिंह का और उनके चचेरे भाई विशाल सिंह का हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। नवाबगंज पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने बताया कि थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत हवाई फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है जिसके संबंध में थाना नवाबगंज में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version