Site icon Prsd News

गोंडा में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद, कक्षा 9-12 तक की कक्षाओं की टाइमिंग बदली

WhatsApp Image 2024 01 05 at 11.07.14 e77e1dfb

गोंडा जिले में लगातार बढ़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर के कारण जिले में कक्षा 1 से 8 तक सभी बोर्ड के सरकारी, गैर सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में 6 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के कक्षाओं की समय सारिणी में भी बदलाव किया गया है।, अब सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक ही विद्यालय संचालित किए जाएंगे। कक्षा 9 से 12 तक कक्षाओं में संचालन को लेकर के ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी और किसी भी दशा में कक्षा कक्ष से बाहर कक्षा का संचालन न किया जाए जिसको लेकर भी डीएम ने सख्त निर्देश दिया है।
विद्यार्थियों की अतिरिक्त अन्य कर्मियों के अवकाश को लेकर के विद्यालय प्रबंधन अपने स्तर से निर्णय ले सकते हैं यह भी निर्देश जिला अधिकारी द्वारा दिया गया है। वहीं पूर्व में परिषदीय विद्यालय में 14 जनवरी तक घोषित की गई छुट्टी यथावत बनी रहेगी और परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।
वहीं जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालय प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version