Site icon Prsd News

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की एम्बुलेंस कर्मी ने बचाई जान

WhatsApp Image 2024 01 25 at 19.09.01 b1c5a638

गोण्डा। सरकार द्वारा चलाई जा रही 108 एम्बुलेंस सेवा निरन्तर अपनी सेवा से लोगो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में अपनी सेवा देता आ रहा है।

इसी क्रम में गोंडा जनपद में नारायणपुर मोड़ के पास के सामने एक युवक ने मोटरसाइकिल से चोट लगी जिसकी सूचना 108 पर मिलते ही एम्बुलेंस नम्बर UP32EG5007 तुरंत उसके पास पहुंच कर उसे अपनी एम्बुलेंस में सिफ्ट करके प्राथमिक उपचार देते हुए सी एच सी करनैलगंज में भर्ती कराया युवक की तत्काल इलाज करना शुरू किया के डॉक्टर ने बताया की 108 एम्बुलेंस ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया इससे युवक की जान बचाने में काफी सहायता मिल सकी 

Exit mobile version