Site icon Prsd News

अमूल्य गाड़ी की मारुति वैन हुई, अनियंत्रित चार को उड़ाया, दो की मौत, दो घायल

WhatsApp Image 2023 11 28 at 11.16.30 fc8664dc

गोण्डा। नगर कोतवाली के पांडेय बाजार चौकी क्षेत्र के फैजाबाद रोड स्थित दूध नाथ मंदिर के पास सड़क के किनारे मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे बकरी के लिए पत्ती खरीद रहे चार लोगों को अनियंत्रित अमूल्य गाड़ी की मारुति वैन कुचलते हुए पेड़ से टकरा गई जिस में मौके पर ही दो लोगो की मौत हो गई। एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। जिनका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी 50 वर्षिय जन्नत पुत्र मो रफी, 55 वर्षिय मो इसहाक पुत्र मो शरीफ,60 वर्षिय सफीकुन निशा पत्नी सत्तार और बाईपास मुन्ननन खा चौराहा निवासी 55 वर्षीय मो नईम पुत्र छेदी ये सभी लोग बकरी के लिए पत्ती खरीदने आये हुए थे। सड़क के किनारे गली के पास खड़े हुए थे। तेज रफ्तार से चौक बाजार की तरफ आ रही मारुति वैन अनियंत्रित होकर चारो लोगो को कुचलते हुए खड़ी स्कूटी से टकराने के बाद पेड़ से भिड़ गए। जन्नत और मो नईम की मौके पर ही मौत हो गई। घायल मो इसहाक, सफीकुन निशा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई। आस पास के लोगो ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दिया। घायल मृतको को उठा कर एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भेजवाया। जन्नत , नईम, सफीकुन निशा , मो इशहाक सहित आदि लोग प्रति दिन सुबह बकरी के लिए चारा खरीदने आते थे। घटना से लोगो मे हड़कम्प मच गया। पुलिस ने अमूल्य गाड़ी की मारुति वैन और चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।

Exit mobile version