तरबगंज (गोंडा)
सोलर प्लांट लगवाने के नाम पर सब्सिडी की लालच देकर दो लाख से अधिक की रकम ठगने के मामले मे तरबगंज थाने मे एसपी के आदेश पर दो जालसाजो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
थाना परसपुर क्षेत्र के आटा पूरे अतिबल सिंह निवासी अमरेश बहादुर सिंह ने एसपी से प्रकरण की शिकायत दर्ज कराई थी।आरोप है कि बीते एक मई को अपरिचित नंबर से फोन आया व सब्सिडी पर सोलर प्लांट लगाने की बात की।
आरोपी के झांसे मे आकर पीड़ित ने एक ही दिन मे तीन बार मे दो लाख एक हजार की रकम भेज दी।जिसमे 21 हजार फोन पे से व 180000 रूपये अपने बैंक खाते से आरोपी के बैंक अकाउंट एक्सिस बैंक की शाखा विकासनगर लखनऊ मे ट्रांसफर किया।
रकम मिलने के बाद आरोपी फोन पर पहले आनकानी करते रहे बाद मे फोन नंबर बदल लिया।स्थानीय थाना पर कार्यवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की।जिसके बाद तरबगंज थाने मे सचिन शर्मा व एक अज्ञात निवासी अज्ञात के खिलाफ जालसाजी के मामले मे केस दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक समशेर बहादुर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है व जाँच की जा रही है।
सोलर प्लांट लगवाने के बहाने ठग लिए दो लाख से अधिक की रकम,एसपी के आदेश पर दो जालसाजो के खिलाफ पर केस दर्ज
