Site icon Prsd News

गोंडा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर हटाए गए, अंकित मित्तल गोंडा के नए एसपी

photo1689065119

Gonda News: यूपी में मंगलवार को दो तबादले हुए हैं। गोंडा के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर को हटा दिया गया है। उनकी जगह आईपीएस अंकित मित्तल को तैनाती दी गई है।
आईपीएस अंकित मित्तल सेनानायक, 8वीं वाहिनी, पीएसी बरेली में तैनात थे।
गोंडा जिले में करीब एक वर्ष से ज्यादा समय व्यतीत होने पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर का तबादला कर दिया गया उनकी जगह अब जिले की कमान अंकित मित्तल को सौंपी गई है। बता दें कि 8वीं पी ए सी वाहिनी में तैनात रहे अंकित मित्तल को हटाकर गोंडा भेजा गया है तो उनकी जगह आई पी एस अधिकारी आकाश तोमर को इसी पद पर बरेली भेजा गया है।

Exit mobile version