Site icon Prsd News

अटल आवासीय विद्यालय सिसवा मनकापुर के शैक्षणिक सत्र का मंडलाआयुक्त ने किया शुभारम्भ

photo 2023 09 11 16 59 48 Copy

सोमवार को अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-सिसवा तहसील मनकापुर जिला गोण्डा में आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा की अध्यक्षता एवं नोडल अधिकारी श्री गौरव कुमार, कार्यालय श्रमायुक्त, उ०प्र०, कानपुर की उपस्थिति में शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारम्भ किया गया। शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ करते हुए आयुक्त द्वारा उपस्थित सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को अच्छे भविष्य की शुभकामनायें दीं तथा बच्चों को आशीर्वाद के साथ नियमित 15 दिनों के अन्तराल पर बच्चों से संवाद करने की बात कही, जिस पर बच्चों एवं अभिभावकगण द्वारा तहेदिल से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। नोडल अधिकारी / मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय संचालन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से विस्तार से अवगत कराया गया। उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल द्वारा आयुक्त महोदय और नोडल अधिकारी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गयी।   
विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ का परिचय कराते हुए बच्चों के शैक्षिक एवं शारीरिक विकास पर बल दिया गया। समस्त कार्यक्रम अटल आवासीय समिति द्वारा निर्धारित प्रथम दिवस के कार्यक्रमानुसार “प्रवेश उत्सव” के रूप में मनाया गया ।
इस अवसर पर आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा, नोडल अधिकारी श्री गौरव कुमार, अभियन्ता / विद्युत यांत्रिकी, कार्यालय श्रमायुक्त, उ०प्र०, कानपुर, श्री अनुभव वर्मा, उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के साथ श्री मुहम्मद अब्बास, सहायक श्रमायुक्त श्री सिद्धार्थ मोदियानी, सहायक श्रमायुक्त, बहराइच, श्री हकीमुल्लाह सिद्दकी, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, गोण्डा, श्री योगेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गोण्डा, श्री सत्येन्द्र प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, गोण्डा, श्री रिजवान खान, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कैसरगंज, बहराइच, श्री विन्ध्याचल शुक्ला, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बहराइच, श्री भूपेन्द्र, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उतरौला, बलरामपुर, श्री अशोक पाण्डेय, कम्पयूटर आपरेटर, श्री विनोद कुमार तिवारी, कम्प्यूटर आपरेटर, श्री रोहित सोनी, कम्प्यूटर आपरेटर, श्री अजीत कुमार पाण्डेय, कम्प्यूटर आपरेटर, श्री अनूप कुमार यादव, चालक, आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version