Site icon Prsd News

प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी की सेना भिड़ी दरोगा से, हुई हाथा पाई

98a0c62c 4555 4787 8481 3d995d6c202c

New Delhi: Protestors hold placards during a demonstration against the Citizenship Amendment Act (CAA) at Jamia Nagar in New Delhi, Friday, Dec. 20, 2019. (PTI Photo/Ravi Choudhary) (PTI12_20_2019_000064B)

गोण्डा। भीम आर्मी की सेना सरदार बल्लभ भाई पटेल, डॉक्टर अम्बेडकर , गौतम बुद्ध की फोटो को क्षतिग्रस्त करने को लेकर अम्बेडकर चौराहे के पास धरना प्रदर्शन कर रहे थे, तभी सिविल लाइन चौकी प्रभारी भानू प्रताप सिंह भीड़ को सड़क से हटाने लगे।इसी को लेकर भीम आर्मी की सेना सिविल लाइन चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह से भिड़ गई और हाथापाई करने लगे। भीड़ ने वर्दी के मोनोग्राम को नोच लिया जिस को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष पप्पू खान सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन के खिलाफ में मुकदमा दर्ज किया है। बीते 4 नवंबर को कौड़ियां थाना क्षेत्र के बेलवा बाजार निवासी बरसाती उर्फ सन्तोष पुत्र जवाहिर, भवानी प्रसाद पुत्र मोती लाल गौरी शंकर सहित आदि लोग सरदार पटेल की जयंती मनाने के लिए एक जुट हुए थे। सरदार पटेल, बाबा,साहब गौतम बुद्ध की फोटो पर माल्यापर्ण कर रहे थे। तभी गांव के करीब एक दर्जन से अधिक लोग मौके पर पहुँच कर विरोध करने के साथ ही फोटो को क्षतिग्रस्त कर के मार पीट किया गया। घटना की सूचना पुलिस 112 नंबर को दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया था। दो दिन पूर्व मुकदमा लिखाने को लेकर बरसाती ने अनशन भी किया था। इसी मुद्दों को लेकर भीम आर्मी की सेना शुक्रवार के दिन अम्बेडकर चौराहे के पास धरना प्रदर्शन कर के कार्यवाही किये जाने की मांग कर रही थी। सिविल लाइन चौकी प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ये लोग बिना अनुमति के ही धरना प्रदर्शन सड़क को जाम किया था। रास्ता खाली करा रहे थे। तभी ये लोग हाथा पाई करने लगें। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष पप्पू खां, भवानी प्रसाद, नान बच्चा, पूनम, राम भरोसे, शिव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इन के खिलाफ में नामजद सहित अज्ञात मे मुकदमा दर्ज किया है।

Exit mobile version