Site icon Prsd News

नई तकनीक से हो रहा खाद्यान्न की कालाबाजारी, जांच में जुटा आपूर्ति विभाग

WhatsApp Image 2023 06 13 at 17.52.25

पथरी बाजार जाने के लिए चारो मार्ग को छोड़कर ड्राइवर सरकारी खाद्यान्न लेकर पहुंचा नुरामल मन्दिर

Gonda News: गोंडा-झंझरी गोदाम से सरकारी खाद्यान्न लेकर पथरी बाजार एक कोटेदार के यहां जाना था लेकिन वह गाड़ी पथरी बाजार ना जा कर, सीधा गोदाम से निकल कर, खाद्यान्न माफिया के इशारे पर अंबेडकर चौराहा, डिग्री कॉलेज चौराहा, इनकैन चौराहा, बड़गांव चौराहा, होते हुए जयनारायण चौराहा की तरफ बढ़ने लगा तो ड्राइवर को हाथ दिया गया और वह स्टेशन रोड नुरामल मंदिर के सामने रुका तो ड्राइवर से पूछा गया कि आपकी गाड़ी में क्या है और इसे कहां ले जा रहे हो तो ड्राइवर ने जानकारी देते हुए रामू कोटेदार नामक व्यक्ति का नाम लेते हुए बताया कि जयनारायण चौराहा यानी रानी बाजार की तरफ इशारा किया और बताया कि वह कोटेदार हैं उन्हीं का खाद्यान्न है वह आगे गए हैं अभी आ रहे हैं। 20 मिनट बाद एक व्यक्ति मौके पर यानी नुरामल मंदिर आया और ड्राइवर को वितरण रजिस्टर देकर चला गया पूरा मामला संदिग्ध लगने पर मामले की सूचना जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे को दिया गया और डायल 112 को दिया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया 30 मिनट बाद नुरामल मंदिर स्टेशन रोड पर पूर्ति निरीक्षक जुगल किशोर व अतुल श्रीवास्तव भी पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दिया। लगभग एक घंटे तक चले जांच पड़ताल में मौके पर कोटेदार नहीं पहुंचा जब पूर्ति निरीक्षक व पुलिस की टीम ड्राइवर विजय कुमार व छोटी पिकअप जिसका नंबर UP.43.AT.4185 लेकर कोतवाली नगर चली आई और वहां पर आपूर्ति की टीम ने कोतवाली में ड्राइवर का बयान दर्ज कर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दिया। इस संबंध में सिटी कोतवाल राकेश कुमार सिंह से बात किया तो उन्होंने बताया की पूर्ति निरीक्षक ने तहरीर दिया है मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version