Site icon Prsd News

बेटियो में है दम , लडको से नही कम, पिता का इलाज से लेकर कर्मकांड में जुटी दोनो बिटिया

WhatsApp Image 2024 01 11 at 15.04.34 3416256f

गोंडा। विकास खंड हलधरमऊ के नकहा बसंत निवासी अभय तिवारी की दोनो बेटियो ने पिता का इलाज से लेकर कर्म काण्ड तक करके समाज को संदेश दिया कि बिटिया भी बेटो से कम नही है।
बताते चले कि अभय तिवारी जी टी एल कम्पनी में बड़े पद पर तैनात थे। तिवारी का एक जनवरी को स्वस्थ बिगड़ गई उनकी बेटियों ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन के बाद बेटियो ने हिम्मत दिखाते हुए मुखाग्नि देने के बाद पिता के कर्म काण्ड में जुटी हुई है।


बताते चले कि अभय तिवारी भी बेटियो को बेटे से कम नही समझते थे। इस लिए समाज के लोगो का ध्यान न देते हुए। बेटियो को बेटो की तरह शिक्षा से लेकर हर सुविधा प्रदान करते थे। चोटी बेटी शगुन पत्रकारिता जगत में सेवा करने के लिए कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही है। जबकि दूसरी बड़ी बेटी बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। माता माधुरी गृहणी के के बेटियो को पढ़ाई के लिए परेशान दिख रही है।माता माधुरी का कहना है कि मेरी बेटी किसी बेटो से कम नही है।
पिता की मौत के बाद दोनो बेटियो ने पिता के कर्म काण्ड में आगे बढ़कर कर्म काण्ड कर रही है।

Exit mobile version