Site icon Prsd News

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सम्मलित हुए बृजभूषण शरण सिंह बोले देवरिया की घटना प्रशासन की लापरवाही है

photo 2023 10 12 19 30 02

आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अन्तर्गत अमृत कलश यात्रा में सम्मलित हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश की आजादी में 3-4 लोगों को ही याद किया जाता है लेकिन देश की आजादी में देश के काफी लोगों का योगदान है।
इससे पहले उन्होंने देवरिया की घटना पर भी अपना बयान दिया था जिसे आज उन्होंने दोहराया फिलहाल,
देवरिया में जमीन विवाद में छह लोगों की हत्या के बाद से एक पक्ष के घर पर बुलडोजर चलने की चर्चा गर्म है। प्रशासन ने वारदात में मारे गए प्रेमचंद यादव के मकान की पैमाइश भी कराई है। इसे लेकर गोंडा से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि घर बड़ी मुश्किल से बनता है। मैं हमेशा से बुलडोजर वाली राजनीति का विरोधी रहा हूं। बृजभूषण शरण सिंह ने घटना की सीबीआई जांच की मांग को भी गैरजरूरी बताया। कहा कि यह मामला बिल्कुल खुला हुआ है। पूरी घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि अगर पंडित जी की जमीन पंडित जी को दे दिए होते यादव जी की जमीन यादव जी को दे दिए होते तो 6 लोगों को जान न जाती उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अपने दायित्वों का निर्वाहन नहीं किया जिससे ये घटना हुई।

Exit mobile version