Site icon Prsd News

गोंडा जिला अस्पताल में इलाज कराने आई महिला से छेड़छाड़, विरोध करने पर दबंगों ने देवर को पीटा

photo 2023 10 07 17 32 42

गोंडा के जिला अस्पताल में अपने देवर के साथ इलाज कराने आई एक महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। जब युवती के देवर ने छेड़खानी का विरोध किया तो शोहदों ने गाली गलौज व हाथापाई करते हुए उसकी पिटाई कर दी। छेड़खानी को लेकर देवर ने विरोध किया था। जिसके बाद दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। फिलहाल इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गोंडा जिला अस्पताल में नगर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला इलाज कराने अपने देवर के साथ देर शाम आई थी। जहां पर पहले से मौजूद दबंगों ने महिला के साथ छेड़खानी कर दी। देवर ने विरोध किया तो दबंगों ने गाली गलौज की। इसके बाद पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने दबंगों और पीड़ित महिला और उसके देवर को नगर कोतवाली ले गई।
वहां से मामला रफा दफा करके दोनों को छोड़ दिया गया। जिला अस्पताल में मौजूद लोगों ने इस पूरे घटना क्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गोंडा एसपी अंकित मित्तल ने पूरे मामले में जांच करके कार्रवाई करने को लेकर नगर कोतवाली को निर्देश दिया है।

Exit mobile version