Site icon Prsd News

कार और बैट्री रिक्शा में हुई, आमने सामने टक्कर आधा दर्जन घायल

WhatsApp Image 2023 08 14 at 17.15.14

गोण्डा। बलराम पुर मार्ग स्थित इन्दिरा पुर ग्राम के पास गोण्डा की तरफ आ रही कार और बलराम पुर की तरफ जा रही बैट्री रिक्शा में ओवर टेक के चक्कर में जोर दार टक्कर हो गई, जिस में सवार तीन महिलाए सहित छह लोग घायल हो गए। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इटिया थोक थाना क्षेत्र के गिलौली निवासी 40 वर्षीय सोनी पत्नी अनिल कुमार, 30 वर्षीय हरि राम पुत्र राम खेलावन, 13 वर्षिय अनिकेत चौबे पुत्र अनिल कुमार, इटिया थोक थाना के कस्बा निवासी बैट्री चालक 38 वर्षीय अमर नाथ पुत्र राम खेलावन, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चौरसिया निवासी 55 वर्षिय राज कुमार पत्नी नन्द किशोर, 45वर्षिय सुनीता पत्नी विजय कुमार घायल हो गये । घायल अवस्था मे सोनी ने बताया कि बैट्री रिक्शा को बुक करा के सावन का सोमवार होने की वजह से जल चढ़ाने शहर के दुःख हरन नाथ मंदिर आये थे। बाबा दुःख हरन नाथ मंदिर से दर्शन कर के सभी वापस घर जा रहे थे।सामने से आ रही कार ने ओवर टेक के चक्कर मे बैट्री रिक्शा से जबर दस्त भिड़ंत हो गई। बैट्री रिक्शा चालक अमर नाथ और सुनीत की हालत गम्भीर बनी हुई है।

Exit mobile version