Site icon Prsd News

आज कैम्प में बोर्ड परीक्षार्थियों के प्रकरणों का होगा निस्तारण

up board result 1685437754

जिन छात्र एवं छत्राओ की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की मार्कशीट में नाम, माता पिता के नाम जन्मतिथि गलत (त्रुटि) हो वो छात्र 17 जून 2023 से 21 जून 2023 तक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोण्डा में कैम्प लगेगा वहाँ जाकर वह संशोधन करा सकता है।
जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आज से कैम्प लगाकर बोर्ड परीक्षार्थियों से सम्बंधित प्रकरण का निस्तारण किया जाएगा। डीआईओएस राकेश कुमार ने या कि 17 जून से 21 जून तक कैम्पों का आयोजन करके हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों के अभिलेखों को सुधारने में कोई असुविधा न हो इसके लिए बोर्ड कार्यालय से आवंटित टीम के साथ समन्वय स्थापित करके सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य विद्यालय में मौजूद रहेंगे।

Exit mobile version