Site icon Prsd News

पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया, इनामी अपराधी

WhatsApp Image 2023 08 08 at 13.40.57

गोंडा। पुलिस ने मुठभेड़ में 20 हजार का शातिर इनामी अपराधी को गोली मार कर गिरफ्तार किया है। उस का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मनीष तिवारी पुत्र बनवारी लाल तिवारी निवासी ख्वाजाजोत थाना धानेपुर जनपद को बंदी पेशी व मेडिकल परीक्षण हेतु भेजा जा रहा था, कि अचानक उक्त अभियुक्त चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अभियुक्त मनीष तिवारी की गिरफ्तारी हेतु 20 हजार का इनाम घोषित कर थाना कोतवाली नगर व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सहित आठ टीमें पकड़ने के लिए लगाया गया था।
कोतवाली नगर व एस०ओ०जी०/सर्विलांस की संयुक्त टीम को मुखबिर खास की सूचना पर रात्रि 01:30 बजे सोनी गुमटी के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई। जिस पर बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जिसमें आपसी मुठभेड़ में बदमाश को बाएं पैर में नीचे गोली लगी है। अभियुक्त के पास से एक 315 बोर अवैध असलहा, दो जिंदा कारतूस, एक मिस कारतूस, एक खोखा बरामद किया गया।

Exit mobile version