Site icon Prsd News

गोंडा के पुलिस लाइन में धूमधाम से बीती रात मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

photo 2023 09 08 16 14 59

गोंडा के रिजर्व पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बीती रात्रि में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र व डीआईजी देवीपाटन रेंज एपी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। भजन मंडली ने मनमोहक भजन कीर्तन किये। आयोजन में जिला न्यायाधीश बीएम त्रिपाठी समेत आयुक्त व डीआईजी के साथ पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल भी उपस्थित रहे। सभी ने यहां पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन कीर्तन का आनंद लिया। हर्षोल्लास से आयोजित भक्ति भजन कार्यक्रम के पश्चात पुलिस लाइन में स्थित मंदिर में पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर सभी के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। अंत मे यहां आए हुए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हुआ जिसमे पुलिस अधीक्षक ने भी सहयोग किया और प्रसाद वितरण किया।

Exit mobile version