Site icon Prsd News

गोंडा में कलेक्ट्रेट कर्मियों ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि सीडीओ ने कर्मचारियों को दिलाई एकता की शपथ

WhatsApp Image 2023 10 31 at 17.51.16 b72eac8e

गोंडा में मंगलवार को पूरे जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली एवं कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती पर सभी कर्मचारियों के साथ एकता व अखण्डता की शपथ भी ली। इस मौके पर सीडीओ ने कहा कि सरदार पटेल देश के पहले गृह मंत्री थे और उन्होंने आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर सीआरओ एडीएम सहित सभी अधिकारीगण व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version