Site icon Prsd News

गोंडा में नवरात्र के पहले दिन ही मंदिरों में दिखी श्रद्धालुओं की भीड़

photo 2023 10 15 18 46 09

नवरात्र के प्रथम दिन ही गोंडा जिले के काली भवानी मंदिर तथा खैरा भवानी मंदिर में भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली, सुबह से ही भक्तों का आना जारी है, लोग पूर्ण आस्था तथा विश्वास के साथ सुबह से ही मंदिरों में आ रहे है तथा पूजा अर्चना करने के पश्चात् मंदिर की परिक्रमा करके शांत भाव से लौट रहे हैं
खैरा भवानी मंदिर के पुजारी ने बताया की “इस मंदिर में आज सुबह 5 बजे से ही भक्त आ रहे हैं , 6 से 8 बजे के बीच सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ देखने को मिली है
शक्ति की उपासना का महापर्व नवरात्रि रविवार से शुरू हो गया है। अगले नौ दिनों तक भक्त, मां के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न करेंगे। कोरोना संक्रमण के दौरान लगी पाबंदियों के कारण दो वर्षों बाद इस बार बिना किसी पाबंदी श्रद्धालु, मंदिरों में माता के दर्शन पूजन कर रहे हैं। शहर में नवरात्रि की तैयारियां शनिवार को ही पूरी हो चुकी थीं। प्रमुख देवी मंदिरों को सजाया गया है। चुनरी, नारियल आदि पूजन सामग्री की दुकानें सजी हुई हैं। आज नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। घर- घर कलश स्थापित कर मां की पूजन की जा रही है। नवरात्र को लेकर शहर के मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे।
बता दें कि नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा अर्चना की जाएगी। मंदिरों में मां के लिए आरती की जाएगी और साजो श्रृंगार के साथ मां के नौ रूपों को अलग-अलग सजाया जाएगा। नवरात्र के पहले दिन भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी है। आपको बता दें कल ही डीएम व एसपी ने खैराभवानी मंदिर, पोखरा का निरीक्षण किया था और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश गया था। डीएम द्वारा सभी एस.डी.एम, क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को त्यौहार के दौरान क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं अराजकतत्वों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी द्वारा आगाह किया गया है कि किसी अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा ड्यिूटी में लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version