Site icon Prsd News

गोंडा में नहर में मिला नवजात शिशु का शव, बोरे में भरकर फेंका गया था शव

WhatsApp Image 2023 10 28 at 21.18.33 58423a84

गोंडा में 2 दिन की नवजात बच्ची का शव बोरे में भरकर नहर में फेंक दिया गया। इसके बाद अज्ञात नवजात बच्ची की मौत हो गई औऱ शव नहर में बोरे में भरा हुआ मिलने से हड़कम्प मच गया। जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के पास स्थित एक नहर में बोरे में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया।
नवजात बच्ची के शव को नहर में उतराता हुआ देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बोरी में भरकर फेंके गए नवजात बच्ची के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दतौली बनकासिया शिवरतन सिंह गांव के पास स्थित नहर में देर शाम ग्रामीणों ने देखा कि एक बोरा उतराया हुआ है और बोरे के अंदर कुछ हो सकता है। इसके बाद ग्रामीणों ने बोरे को डंडे के माध्यम से खोलकर देखा तो उसके अंदर एक नवजात बच्ची का शव था। मृतक बच्ची 2 दिन की बताई जा रही है। मृतक नवजात शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने तत्काल मनकापुर कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। मनकापुर कोतवाली पुलिस ने लाठी और डंडे के माध्यम से बोर में भरे नवजात बच्ची के शव को निकाला और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

Exit mobile version