Site icon Prsd News

गोंडा में नदी में लहराता मिला युवक का शव, होली के दिन हुआ था लापता

photo 2024 03 27 15 02 00

गोंडा जिले के परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया ग्राम पंचायत के रहने वाले 18 वर्षीय बाबू होली त्यौहार के दिन अचानक गायब हो गए थे। जिसकी सूचना मृतक बाबू के पिता राम सवेरे द्वारा परसपुर थाने में देकर के गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। आज 2 दिन बाद 18 वर्षीय बाबू का शव परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर चौकी क्षेत्र के मनिहारी घाट के पास स्थित सरयू नदी में उतराता हुआ मिला है।
सरयू नदी में मृतक का उतराता हुआ शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । ग्रामीणों ने पूरे मामले की परसपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची परसपुर थाने की पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर के सरयू नदी से युवक के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच में जुटी हुई है, वहीं मृतक के पिता राम सवेरे ने बताया कि मेरा बेटा 18 वर्षीय बाबू होली के दिन लापता हो गया था। आज उसका शव सरयू नदी में उतराता हुआ मिला है। मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं हुई थी। कैसे इसकी मौत हो गई यह भी मुझे नहीं पता है। हम चाहते हैं इसमें पुलिस जांच करें।

Exit mobile version