Site icon Prsd News

सास-बहू पर चाकू से जानलेवा हमला अज्ञात युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

WhatsApp Image 2023 07 18 at 17.55.29

Gonda News: मनकापुर/मोतीगंज(गोंडा)। घर के बरामदे में सो रही सास-बहू पर चाकू से जानलेवा हमला करके अज्ञात युवक फरार हो गया।पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना मोतीगंज क्षेत्र के ग्राम मदनापुर भान निवासी चिल्हा पत्नी स्व भगवान दास मौर्या ने बताया कि सोमवार की रात वह और उसकी बहू लक्ष्मी घर के बाहर बरामदे में चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे।इसी बीच रात में लगभग 1.30 बजे एक अज्ञात युवक जो हाफ लोवर व सफेद टी शर्ट पहने हुए दरवाजे के पास आया।जिसकी आहट पाकर उसकी बहू लक्ष्मी जग गई और ऊक्त युवक को टोका तो युवक ने चाकू से लक्ष्मी के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।हल्ला गुहार सुनकर पीड़िता भी जग गई और हमलावर युवक को पकड़ने गई तो उसको भी पेट मे चाकू मार कर घायल करके युवक फरार हो गया।घायलों को डायल 108 से सीएचसी मनकापुर लाया गया। डाक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी मौर्या(26) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।वहीं चिल्हा देवी मौर्या(55)का इलाज चल रहा है।
थाना प्रभारी प्रबोध कुमार ने बताया कि चिल्हा देवी की तहरीर पर एक अज्ञात युवक के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

Exit mobile version