Site icon Prsd News

दिल्ली में मार्ग दुर्घटना के दौरान मौत,शव उसके गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।

WhatsApp Image 2023 09 22 at 19.20.22

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज क्षेत्र के एक 32 वर्षीय युवक की दिल्ली में मार्ग दुर्घटना के दौरान मौत हो गई। बृहस्पतिवार को शव उसके गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। ग्राम करुआ के मजरा गोनई गोसाई पुरवा निवासी हितेश गोस्वामी की दिल्ली में बस की चपेट में आकर मौत हो गई। मृतक के भाई अखिलेश गोस्वामी ने बताया की हितेश एक दवा कंपनी में रीजनल सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। बुधवार को वह अपनी कार से कंपनी गए थे, जहां वाहन पार्किंग करके कंपनी के एक व्यक्ति के साथ स्कूटी पर सवार होकर कंपनी जा रहे थे। रास्ते में एक बस ने स्कूटी में ठोकर मार दिया। जिसमे हितेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। जब लोग अस्पताल पहुंचाते तबतक उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर परिवार के लोग पहुंचे और बृहस्पतिवार शव पैतृक गांव गोनई गोसाई पुरवा लाए। जहां भारी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गए। पूरे गांव में चीख पुकार की आवाजें सुनाई देने लगी। भाई अखिलेश गोस्वामी ने बताया कि सरयू तट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version