Site icon Prsd News

गोंडा में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने इंडिया गठबंधन को बताया 28 फ्यूज बल्बों का गठबंधन और धोखेबाजों का सम्मेलन

1200 675 19819606 thumbnail 16x9 image

गोंडा पहुंचे ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा । गौरा विधानसभा में 48.66 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए 132/33 केवी विधुत सब स्टेशन का लोकार्पण करके गौरा विधानसभा सहित पूरे जिले को एक बड़ी सौगात दी है।
ऊर्जा मंत्री ने इंडिया गठबंधन को फ्यूज बल्ब और धोखेबाजों का सम्मेलन बताते हुए जमकर निशाना साधा कहा कि कांग्रेस ने किसने किसको धोखा दिया वह तो वही लोग जानते हैं यह धोखेबाजों का सम्मेलन था यह तो हम पहले से ही कह रहे है। मैं पहले भी कह चुका हूँ कि ये 28 फ्यूज बल्बों की झालर थी जिससे कोई प्रकाश होने वाला नहीं था।
अब दूसरी बात आई की फ्यूज बल्ब भी धोखा दे रहे थे आपस में एक दूसरे को अब यह उनका है विषय है। हम अवध क्षेत्र में खड़े है गोस्वामी तुलसीदास की मुझे चौपाई याद आती है। जिसमें कहा गया है भगवान भले नरक का वास दे दें लेकिन दुष्ट का संग ना दें या साथ न दें।
वहीं समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश को मालूम है की समाजवादी पार्टी की जो सरकारी थी उससे ज्यादा भ्रष्ट उससे ज्यादा आतंकी और आतंकित करने वाली समान्य व्यक्ति का खून चूसने वाली महिलाओं को प्रताड़ित करने वाली बेइज्जत करने वाली उससे ज्यादा खराब सरकार शायद इस प्रदेश में आई नहीं है। यह पूरा जन मानस मानता है और देखा है और हम सभी उस बात के साक्षी रहे हैं।
जहां तक किसानों के आय दोगुनी करने की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की और देश की सरकार किसानों की आय दुगनी की दिशा में बढ़ रही है।

Exit mobile version