Site icon Prsd News

अब, गोंडा में उठाइए लखनऊ की चटोरी गली और इंदौर की खाऊ गली जैसे आनंद, गोंडा के पहले मॉडल वेंडिंग जोन को मिली मंजूरी

WhatsApp Image 2024 01 24 at 16.10.34 49d4a5e2

अब गोंडा वाले भी दिल्ली, लखनऊ, इंदौर की तरह स्ट्रीट फूड का मजा ले सकेंगे लखनऊ की चटोरी गली, इंदौर की खाऊ गली के तर्ज पर गोंडा में भी फूड स्ट्रीट विकसित की जाएगी। जनपद गोंडा में पहली बार मॉडल वेंडिंग जोन बनने जा रहा है। खास बात यह है कि एक नहीं बल्कि 3 जगहों पर यह मॉडल वेंडिंग जोन बनेंगे। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के प्रयासों से नगर पालिका क्षेत्र गोण्डा में 03 मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित किए जाने की मंजूरी राज्य शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) से मिल गई है। यह तीनों वेंडिंग जोन शहर के ट्रैफिक समस्या वाले इलाकों में बनेंगे ऐसे में जिलाधिकारी की इस पहल से एक ओर जहां, शहर की एक बड़ी आबादी को अव्यवस्था के कारण होने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वहीं 100 से ज्यादा शहरी पथ विक्रेताओं को अपने परिवारों के जीविकोपार्जन के लिए एक ठिकाना मिल सकेगा।
आपको बता दें जनपद गोण्डा में अभी तक कोई मॉडल वेंडिंग जोन नहीं है। नगर पालिका गोण्डा की ओर से कुछ जगहों को चिन्हित करके उन्हें वेंडिंग जोन घोषित किया हुआ है, लेकिन यह प्रभावी नहीं हो पाए। इसका नतीजा है कि स्ट्रीट वेंडर्स से लेकर आम जनता तक को परेशानी उठानी पड़ती है।
सिंचाई विभाग ऑफिसर्स फील्ड हॉस्टल से सिंचाई विभाग की बाउण्ड्री तक पहला मॉडल वेंडिंग जोन स्थापित होगा। यहां, 40 स्ट्रीट वेंडर्स को स्थान मिल सकेगा। इसी तरह से, गांधी पार्क (मालवीय नगर) के मेन गेट से एलबीएस चौराहे की तरफ 34 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मॉडल वेंडिंग जोन बनेगा। तीसरा वेंडिंग जोन बस स्टॉप के पास नेकी की दीवार से जीआईसी गेट तक बहराइच रोड की पश्चिमी पटरी पर बनेगा। यहां 31 स्ट्रीट वेंडर्स को स्थापित किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तीन से चार महीने में यह मॉडल वेंडिंग जोन पूरी तरह से काम करने लगेंगे।
इन मॉडल वेंडिंग जोन/फूड जोन का संचालन एवं रख-रखाव वेन्डर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा टीवीसी एवं नगर पालिका परिषद की देख-रेख में किया जायेगा। टाउन वेंडिंग कमेटी के अनुमोदन के अनुसार ही पथ विक्रेताओं को स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। यदि, किसी कारणवश पथ विक्रेताओं में परिवर्तन होता है तो उसको टीवीसी एवं नगर पालिका से अनुमोदित कराया जाएगा।

Exit mobile version