Site icon Prsd News

गोंडा में जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता निलंबित, हर घर जल योजना में लापरवाही पर एमडी ने की कार्रवाई

WhatsApp Image 2024 01 05 at 16.18.59 928e880e

गोंडा में हर घर जल योजना में लापरवाही बरतना जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता को भारी पड़ गया। जल निगम विभाग के एमडी बलकार सिंह ने जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता मोहम्मद इमरान को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
निलंबित किए गए गोंडा जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता मोहम्मद इमरान द्वारा लगातार हर घर जल योजना में लापरवाही बरती जा रही थी। योजना के तहत कनेक्शन देने में गोंडा जिला पूरे प्रदेश में निचले पायदान पर था। गांव में हर घर जल नल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन के बाद क्षतिग्रस्त सड़कों की समय से मरम्मत नहीं कराई जा रही थी, जिसको लेकर के लगातार दिक्कत हो रही थी और लोग शिकायत भी कर रहे थे। शासन से सख्त हिदायत दिए जाने के बावजूद भी अधिशासी अभियंता मोहम्मद इमरान द्वारा अपने कार्य व्यवहार में सुधार नहीं किया जा रहा था, जिसको लेकर शासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है। बीते दिनों गोंडा जिले की एक दिवसीय दौरे पर आए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्थलीय कार्यों का निरीक्षण कर कार्य में लापरवाही बरतने पर जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता मोहम्मद इमरान को जमकर फटकार भी लगाई थी। समीक्षा बैठक के दौरान निकलकर सामने आया था हर घर जल नल योजना के तहत गोंडा में 900 यूनिट बनाई जानी है, लेकिन अभी तक 300 के करीब यूनिट बनाई जा रही है।
इसके साथ ही गोंडा पूरे उत्तर प्रदेश में 55वें नंबर पर है।

Exit mobile version