Site icon Prsd News

सांप के डर से किसान की हार्ट अटैक से मौत

snake, reptile, death adder-7982631.jpg

मनकापुर(गोंडा)।शनिवार की रात लगभग दस बजे पटेल नगर कस्बा मनकापुर निवासी कृषक सुरेंद्र प्रताप सिंह के घर के बेडरूम मे जहरीला सांप घुस आया।अचानक कमरे में सांप को देख कर सुरेंद्र प्रताप सिंह(66) मूर्छित होकर जमीन पर गिर गये।जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी लाया गया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।जिससे घर मे कोहराम मच गया।इसकी सूचना मिलने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।रविवार को पैतृक गांव भिटौरा के हिंदू सिंह पुरवा में निजी भूमि पर उनके बड़े बेटे राहुल सिंह ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।इस मौके पर दिनेश सिंह,सीके सिंह,राजकुमार सिंह,शिब्बू पांडेय,संजय सिंह,कैलाश सिंह,आरडी पांडेय,सुधीर कुमार सिंह,संजय मिश्रा,बब्बन पांडेय,उमेश सिंह,राजन सिंह,बृजेश सिंह सहित तमाम लोगों ने दिवंगत आत्मा को अंतिम विदाई दी।

Exit mobile version