Site icon Prsd News

गोंडा शहर में बीच सड़क जमकर हुई मारपीट, एसपी ने सदर सीओ को मामले की जांच सौंपी

Gonda News 1

गोंडा जिले में बीजेपी सांसद के कार्यालय के बाहर बीच सड़क पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडों से दोनों पक्षों को लोग के लोगों ने जमकर मारपीट की। वहीं मौके पर किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मारपीट के वीडियो को देखकर एसपी ने सदर सीओ को पूरे मामले की जांच सौंपी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत टॉमसन कॉलेज चौराहा के पास स्थित बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के संसदीय कार्यालय के बाहर पहले तो दो पक्षों में आपसी कहासुनी हुई। फिर आपसी कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी और डंडों से जमकर कार्यालय के बाहर मारपीट की। मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद गोंडा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सीओ सदर विनय कुमार सिंह को पूरे मामले की जांच सौंपी है।

Exit mobile version