Site icon Prsd News

टेंट हाउस की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग

WhatsApp Image 2023 11 21 at 14.10.37 036c2a57

मसकनवा(गोंडा) कस्बे के छपिया बभनान मार्ग पर भवाजितपुर गांव के पास टेंट हाउस की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग से टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया। भवाजितपुर गांव निवासी राजकुमार यादव उर्फ दाढ़ी यादव ने बताया की छपिया बभनान मार्ग पर भवाजितपुर गांव के पास उसकी अरविंद टेंट एंड लाइट डेकोरेशन की दुकान है। रात दस बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। इसी बीच दुकान के आस पास के लोगों ने टेंट हाउस की दुकान में आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मसकनवा राजेश दुबे मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। आज की लपटे इतनी तेज थी की पूरा मकान धूं धूं कर जल रहा था। आसपास के लोगों का पुलिस फोर्स की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची।आग बुझाते समय टैंक में पानी खत्म होने पर दोबारा पानी भरकर लाने के बाद आग पर काबू पाया गया। टेंट हाउस के मालिक राजकुमार यादव ने बताया की दुकान में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग के चपेट में कुर्सी, गद्दा, रजाई, मेज, लाइट डेकोरेशन के सामानों को मिलाकर सात का सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड की सूचना एसडीएम मनकापुर व क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई है।

Exit mobile version