Site icon Prsd News

गैस सिलेंडर से अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी आग, जलकर राख हुई शॉप

Screenshot 2023 07 30 20 58 09 31 948cd9899890cbd5c2798760b2b95377

गोंडा में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में एक अंग्रेजी शराब की दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी अंग्रेजी शराब की दुकान जलकर राख हो गई। अंग्रेजी शराब की दुकान के ठीक पीछे कैंटीन में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से आग लगी थी। आग धीरे-धीरे शराब की दुकान में पहुंच गई और देखते ही देखते दुकान जलकर राख हो गई है। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। 2 लोग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की कैंटीन में गैस सिलेंडर से उस समय आग लग गई, जब कैंटीन में 2 लोग खाना बना रहे थे। खाना बनाते समय आग लग गई और आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। आग धीरे-धीरे अंग्रेजी शराब की दुकान में पहुंची, जहां लाखों रुपए की रखी शराब में आग लग गई। पूरी तरह से शराब की दुकान जलकर राख हो गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मनकापुर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Exit mobile version