वजीरगंज(गोंडा)।गोंडा-अयोध्या हाइवे पर वृहस्पतिवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे अचलपुर पेट्रोल पंप के सामने दो बाइकों की टक्कर में गोंडा से आ रहे एक बाइक पर सवार किशन गुप्ता(20) निवासी मेवातियान,तरबगंज रोड थाना कोतवाली नगर व हरिओम(21) निवासी झंझरी ब्लाक,तिलक स्कूल के पीछे, थाना कोतवाली देहात व वजीरगंज की तरफ से घर जा रहे दूसरी बाइक पर सवार आबर अली(52) निवासी अचलपुर व खुरशुना निवासी बिरहमतपुर घायल हो गए।108 एम्बुलेंस से किशन को सीएचसी से जनपद चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।आबर अली(52) व खुरशुना का जनपद मुख्यालय के निजी नर्सिंग होम में उपचार हो रहा है। हरिओम को उपचार के बाद जनपद चिकित्सालय से छुट्टी दे दी गई।
बाइकों की टक्कर में चार घायल
