Site icon Prsd News

गोंडा के सीएचसी हलधरमऊ में आयोजित हुआ कन्या जन्मोत्सव, डॉक्टर बोले बेटा बेटी में न करें भेदभाव

photo 2023 09 04 17 37 32

गोंडा जिले में महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हलधरमऊ पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डा. अरून कुमार ने केक काटकर किया। उन्होने कहा कि बेटा बेटी में कोई भेदभाव करें, बल्कि दोनो को समान रूप से शिक्षा प्रदान करें तथा उनका ख्याल रखें। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने सभी को केक खिलाया और बच्चियों की माताओं व परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी और उन्होने सभी से बच्चियों बेहतर स्वास्थ्य एवं सुनहरे भविष्य की आशा की। जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या व समाज की कुरीतियों को दूर करने आदि का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए महिला कल्याण विभाग निरन्तर प्रयासरत है। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन्म लेने वाली 21 बच्चियों को हिमालया बेबी व कपड़ा वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य योजनाओं के पम्पलेट भी वितरित किये गये।
इस दौरान राजेन्द्र प्रसाद, बालकराम प्रजापति, काजोल गुप्ता, अनूप कुमार सिंह, अमरदीप सिंह, केपी सिंह, मो. हमजा आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version