Site icon Prsd News

महामंगल कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा गोंडा शहर

WhatsApp Image 2023 12 31 at 17.49.53 328a35ca

गोंडा जिले में आज आगामी 22 जनवरी को होने वाले श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 10000 से ज्यादा लोगों ने एक साथ हाथ में जय श्री राम का झंडा लेकर सिर पर कलश में अक्षत,गंगा जल रखकर नारा लगाते हुए 5 किलोमीटर तक महामंगल कलश यात्रा निकाली गई और दुख हरण नाथ मंदिर में श्री राम प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को देने के लिए आया अक्षत भी वितरण किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और बेटियां सिर पर कलश लिए जय श्री राम के उदघोष से गोनार्द की धरती को गुंजायमान कर दिया। यात्रा में श्रीराम अनुज लक्ष्मण के साथ हनुमान जी की झांकियों से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। यात्रा में हाथी घोड़े पर राम भक्त सवार नजर आए। महा मंगल कलश यात्रा को संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक पूरे कलश यात्रा के दौरान नगर कोतवाली पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे इस महामंगल कलश यात्रा को संपन्न करने के लिए गोंडा नगर कोतवाली समेत पांच थानों की भी पुलिस फोर्स लगाई गई थी। 1 जनवरी से 15 जनवरी तक लोग घर-घर जाकर के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अक्षत वितरण किया जाएगा और सभी लोगों से प्राण प्रतिष्ठा के दिन एक दीप जलाने का भी आवाहन किया जाएगा। इसी को लेकर के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और एक बार फिर से 22 जनवरी को लोग दिवाली मनाएंगे।

Exit mobile version