Site icon Prsd News

सघन मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय चरण अभियान का गोंडा डीएम व सीडीओ ने किया शुभारंभ

photo 2023 09 11 16 59 52 Copy

गोंडा में सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय इमामबाड़ा में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत टीकाकरण सत्र का शुभारंभ किया गया। साथ में मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली व मुख्य चिकित्सा अधिकारी और यूनिसेफ के डीएमसी और जिला /ब्लॉक के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने एक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिला कर सत्र का शुभारंभ किया गया।
इस क्षेत्र में आने वाले प्रतिरोधी परिवारों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने और उनका टीकाकरण कराने के लिए सभासदों और कोटेदारों को निर्देशित भी किया गया।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चन्द्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय गोविंद, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, यूनीसेफ डॉक्टर शेषनाथ सिंह सहित सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version