Site icon Prsd News

गोंडा में अरगा विमोचन का जनपद प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने किया उद्घाटन, बृजभूषण मामले पर ये बोले

photo1686906657

Gonda News: रॉयल पैराडाइज गोंडा में आयोजित अरगा विमोचन व प्रदर्शनी का जिले के प्रभारी मंत्री माननीय अनिल राजभर ने उद्घाटन कर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। मंत्री अनिल राजभर जी के साथ विधायक सदर गोंडा, विधायक मेहनौन, विधायक कटरा बाजार, आयुक्त महोदय देवीपाटन मंडल गोंडा, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र, जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी एवं सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र तथा अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। सांसद को पास्को एक्ट में राहत मिलने पर बोले मंत्री अनिल राजभर तथा तेलंगाना के सीएम को दी नसीहत ।

Exit mobile version