Site icon Prsd News

प्रमुख सचिव ने कहा गोंडा बस स्टेशन की स्थिति खराब इसमें सुधार की जरूरत

photo1688806177

Gonda News: प्रमुख सचिव, परिवहन विभाग उ०प्र० एल. वेंकटेश्वर लू (आईएएस) ने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय एवं बस स्टेशन का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने गोंडा बस स्टेशन पर साफ सफाई के साथ वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इसके पश्चात उन्होंने मीडिया से बात की उन्होंने कहा गोंडा बस स्टेशन की स्थिति ठीक नहीं है इसमें काफी सुधार की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देष है हर एक जिला मुख्यालय पर ppe मॉडल पर एक बेहतर बस स्टेशन बनाया जाए
गोंडा बस स्टेशन शहर के बीचों बीच होने के कारण जाम की समस्या ज्यादा होती है उन्होंने कहा शहर के किनारे जमीन का चयन करके बस स्टेशन बनाया जाया
उन्होंने कहा कि देश के कई मुख्य शहरों के लिए भी गोंडा से बस की व्यवस्था की जाएगी

Exit mobile version