Site icon Prsd News

गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दोपहर बाद मां बाराही धाम पहुंची और विधिवत दर्शन पूजन किया

WhatsApp Image 2023 06 17 at 16.06.42

उमरी बेगमगंज गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दोपहर बाद मां बाराही धाम पहुंची और विधिवत दर्शन पूजन किया और जनपद वासियों की सुख और शांति की कामना की इस दौरान उन्होंने कहा कि गोवर्धन क्षेत्र मैं बना यह पावन धाम पौराणिक है और विशालकाय वटवृक्ष कि यहां शीतल छायाअसीम शांति प्रदान करती है अयोध्या की सीमा से सटे यह जनपद पौराणिक धरती है कई ऋषि-मुनियों तपोस्थली के साथ-साथ महर्षि पतंजलि की जन्मस्थली भी है निश्चित रूप से जनपद वासियों के लिए सौभाग्य की बात है इस दौरान एसडीएम तरबगंज शत्रुघ्न पाठक थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज संजीव वर्मा मंदिर के पुजारी राघव दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version