Site icon Prsd News

गोंडा में शराब खरीदारी में 50 रुपए ओवररेट लेने पर शराब विक्रेता पर 75000 का जुर्माना

IMG 20230717 180543 530

गोंडा जिले में लगातार शराब विक्रेताओं द्वारा ओवर रेटिंग करके तय से अधिक 40 से 50 रुपए लिया जाता है। तब जाकर ग्राहकों को शराब उपलब्ध कराई जाती है। तय रेट से अधिक ना देने पर ग्राहकों को शराब विक्रेताओं द्वारा शराब नहीं दी जाती है। जिससे राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था। जिसको लेकर लगातार शासन और गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा को लोगों द्वारा शिकायत मिल रही थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने शराब विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे ओवर रेटिंग के विरुद्ध आबकारी विभाग को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।आबकारी विभाग के अफसर ग्राहक बनकर कई शराब की दुकानों पर पहुंचे। जहां शराब की मांग की और ओवर रेटिंग की जानकारी ली। वही दर्जी-कुआं पर स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे आबकारी विभाग के लोगों शराब विक्रेता रामबाबू जायसवाल द्वारा तय रेट से 50 रुपए ज्यादा की शराब दी गई।आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए ओवर रेटिंग करने पर अनुज्ञापी अनूप सिंह के खिलाफ 75000 का जुर्माना लगाते हुए शराब विक्रेता को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। आबकारी विभाग पूरे जिले में उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है।गोंडा डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि लगातार शराब विक्रेताओं द्वारा ओवर रेटिंग की जा रही थी। जिसको लेकर आज आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाया गया। अभियान में एक शराब की दुकान पर तय रेट से अधिक शराब दी जा रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए 75000 का जुर्माना लगाया गया है। शराब विक्रेता को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। आगे भी अभियान निरंतर चलता रहेगा और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version