Site icon Prsd News

सड़क निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत

Screenshot 2023 07 23 20 10 51 46 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

परसपुर गोण्डा। ब्लाक क्षेत्र में कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए ट्विटर जरिये उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि परसपुर ब्लाक के ग्राम सुभागपुर में हो रहे सड़क निर्माण कार्य में मानक व गुणवत्ता विहीन है। सड़क बनते ही बिगड़ रही है। सड़क बनाने में प्रयोग की गई गिट्टियां खिसक कर तितर बितर हो रही है। मामला परसपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सुभागपुर का है। यहाँ उमाशंकर पाण्डेय आटा चक्की से ग्राम डोमा कल्पी के मानव सेवा दल स्कूल तक तकरीबन तीन किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। किंतु निर्माण सामग्री मानक विहीन होने से सड़क की गिट्टियां अभी से ही बिखर रही है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को ट्वीट करके इसकी शिकायत करके जाँच कराने एवं गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कार्य कराने की माँग की है।

Exit mobile version