Site icon Prsd News

दबिश में 14 सौ किलो लहन हुआ नष्ट

IMG 20230805 WA0010

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम व स्थानीय पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर की गई छापेमारी। अभियान के दौरान गणेशपुर ग्रंट थाना वजीरगंज व नारायणपुर थाना नवाबगंज के क्षेत्र एक, दो व तीन, प्रवर्तन एक व दो तथा ईआईबी टीम के साथ संयुक्त दबिश दी गई। दबिश के दौरान की गई कार्यवाही में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई और दो अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे पंजीकृत किये गये। वहीं उन्होंने बताया है कि एक व्यक्ति को जेल भेजा गया! मौके पर 2 भट्ठी तथा लगभग 1500 किलो लहन महुआ नष्ट किया गया।

Exit mobile version