Site icon Prsd News

भैस चोरी करने वाले गैंग के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक ,पिकअप बरामद

WhatsApp Image 2023 09 03 at 17.05.13

गोण्डा। नगर क्षेत्र में भैस चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर के उन के पास से चोरी की बाइक , पिकअप और 49 सौ रुपये बरामद किया है। कोतवाली नगर के उप निरीक्षक प्रतीक पांडेय, अभिषेक पांडेय ने बताया कि अमित विश्वकर्मा उर्फ पंचू पुत्र श्याम लाल निवासी साहब गंज, मो0 समीर उर्फ लल्लन पुत्र रज्जब अली निवासी फैजाबाद रोड इमामबाड़ा महराज गंज को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाईकिल, एक पिकअप व भैस चोरी से सम्बन्धित 4900 रू0 बरामद किया गया। दोनो साथ मे मिलकर 8 अप्रैल 2023 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के रहने वाले मो0 अनवर पुत्र नूर मोहम्मद की दो भैस 23 अगस्त 2023 को त्रलोकी नाथ पुत्र राधिका प्रसाद की दो भैस 21 अगस्त 2023 को मुकेश कुमार की मोटरसाइकिल चोरी किया था। 6 मई 2023 को थाना धानेपुर क्षेत्र के बालक राम पुत्र मेही लाल की एक भैस को चोरी किया था। इन लोगो का अपना एक संगठित गिरोह था।जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाइकिल व भैस चोरी करने का काम किया करते थे।

Exit mobile version