Site icon Prsd News

गोंडा में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिभा सम्मान समारोह मे छात्र छात्राओ को किया सम्मानित

photo 2023 09 05 17 17 38

गोंडा जिले के विकासखंड रुपईडीह व पंडरी कृपाल में स्थित आर्यावर्त महाविद्यालय में आयोजित आठवें चरण की प्रतिभा सम्मान समारोह मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले रुपईडीह व पंडरी कृपाल ब्लॉक के यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में ब्लॉक हलधरमऊ के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले विद्यालय के टॉप 20  मेधावीयों ,प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं, और सरकारी सेवाओं में नियुक्ति प्रतिभाओं, कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में उत्तम कार्य करने वाले किसानों ,व्यापारियों,समाज सेवकों, लोकतंत्र सेनानियों, कवियों,और कलाकारों को सम्मानित किया गया।
बृजभूषण शरण सिंह ने कविता गाते हुए कहा
सच है, विपत्ति जब आती है कायर को ही दहलाती है, सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं,
काँटों में राह बनाते हैं। संकट का चरण न कहते हैं जो आ पड़ता सब सहते हैं।” आगे उन्होंने कहा कौन विघ्न ऐसा जग में,
टिक सके आदमी के मग में?
ख़म ठोंक ठेलता है जब नर
पर्वत के जाते पांव उखड़,
मानव जब जोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है।

Exit mobile version