Site icon Prsd News

पूर्व विधायक का पौत्र हलधरमऊ विकास क्षेत्र का लाल सीमा पर हुआ शहीद

WhatsApp Image 2023 07 01 at 14.37.19 e1688209999713

गोंडा। देश की रखवाली में तैनात हलधरमऊ विकास क्षेत्र का लाल देश की सीमा पर शहीद हो गया। हलधरमऊ विकास क्षेत्र के ग्राम गद्दोपुर निवासी पूर्व विधायक स्व.भगेलू सिंह के पौत्र अजय प्रताप सिंह पुत्र स्व.धर्मपाल सिंह सीआरपीएफ में सेवारत था जिसकी इन दिनों तैनाती श्रीनगर में थी। मिली सूचना के मुताबिक देश की रखवाली में तैनात हलधरमऊ क्षेत्र का का लाल देश की सीमा पर शहीद हो गया। वह छुट्टी लेकर घर आने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच इसके आने के पहले उसके शहादत की खबर आ गई।

Exit mobile version